Priyanka Gandhi Road Show LIVE Updates: नई वाली राजनीति के लिए लखनऊ में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने नई वाली राजनीति की शुरुआत करने का वादा किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, मैं लखनऊ आ रही हूं और मेरी इच्छा है कि हम साथ मिलकर एक नई राजनीति शुरू करेंगे और आप इसका हिस्सा बनेंगे. युवा, महिला और हाशिए पर जा चुके सभी लोगों की आवाज सुनी जाएगी.आइए एक नया भविष्य और राजनीति स्थापित करें.
Eastern UP Congress General Secy Priyanka Gandhi Vadra to social gathering employees: I’m coming to Lucknow tomorrow&I want that collectively we’ll start a brand new politics&you be part of it. Youth,ladies&marginalised,everybody’s voices might be heard. Let’s set up a brand new future&politics. (File pic) pic.twitter.com/GQiN115s2t
— ANI UP (@ANINewsUP) February 10, 2019
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मॉल एवेन्यू ऑफिस की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर एआईसीसी महासचिव, प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. कांग्रेस का यह यंग ब्रिगेड 11 फरवरी को भव्य रोड शो के लिए शहर का दौरा करने वाला है.अभी हाल ही पूर्वी यूपी के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के रूप में नियुक्त हुईं प्रियंका अपने चार दिवसीय यात्रा के दौरान बहुत व्यस्त रहने वाली हैं. वह इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से मिलेंगी. पिछले महीने औपचारिक रूप से राजनीति में आने के बाद यह उनका पहला राजकीय दौरा होगा.
तीनों कांग्रेस नेता सुबह 11:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के कार्यालय का दौरा करने से पहले वे हजरतगंज में दलित आइकन बीआर अंबेडकर, स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.